राजस्थान: कोविड-19 प्रतिबंधों के बीच परिवहन मंत्री ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया

4/20/2021 12:32:32 AM

जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद राज्य के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने यहां सोमवार को सड़क मरम्मत योजना की शुरुआत की।
खाचरियावास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं वीरदुर्गादास कॉलोनी में बंद सीवर लाइन की जांच के लिये गया था और अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या का निवारण किया। जनता की समस्या को हल करना मेरी जिम्मेदारी है। यहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर में एक नींव रखने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। चूंकि लोगों ने मुझे बुलाया, मैं वहां भी गया।’’
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोग वहां मौजूद थे और नींव रखने का छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार ने विकास के कार्यों को नहीं रोका है। मैं क्षेत्र में सीवरेज संबंधी शिकायत पर गया था और स्थानीय लोगों के बुलाने पर मैं वहां भी गया जहां नींव रखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह विकास कार्यों के बारे में था, और वहां मुश्किल से 20-25 लोग थे हजारों की संख्या में नहीं जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैलियों में होते हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News