राजस्थान के इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन घंटे में बारिश की चेतावनी
Wednesday, Aug 06, 2025-04:06 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान में मानसून फिलहाल शांत है, लेकिन कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने 6 अगस्त को दोपहर 1 बजे एक ताजा अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, धौलपुर, करौली, अलवर और सवाईमाधोपुर जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
राहत की खबर: भारी बारिश से फिलहाल निजात
पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों तक राज्य में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
कब और कहां होगी अच्छी बारिश?
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 8 से 12 अगस्त के बीच भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही मेघगर्जन और हल्की बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है। फिलहाल राजस्थान के अधिकांश जिलों को भारी बारिश से राहत है, लेकिन पूर्वी जिलों में अगले कुछ दिनों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है। किसानों और आमजन को मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।