राजस्थान में 5 जिलों में आज 90 मिनट का डबल अलर्ट, अलवर-भरतपुर में भारी बारिश और तूफानी हवा का खतरा।

Sunday, Aug 03, 2025-09:38 AM (IST)

राजस्थान में आज 3 अगस्त को मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए 90 मिनट में मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवा की चेतावनी दी गई है।

2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अलवर और भरतपुर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं।

3 जिलों में येलो अलर्ट
दौसा, करौली और धौलपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

उत्तरी-पूर्वी राजस्थान में बढ़ेगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में 3 से 6 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में एक सप्ताह तक बारिश में कमी रहेगी।

बीते 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
बारां (छीपाबड़ौद): 24 मिमी

भीलवाड़ा (कोटड़ी): 10 मिमी

गंगानगर (लालगढ़): 14 मिमी

मानसून का हाल
इस सीजन में राजस्थान में औसत से 91% अधिक बरसात हो चुकी है। एक जून से 1 अगस्त तक सामान्य औसत 221.4 मिमी होती है, जबकि इस बार अब तक 422.7 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News