राजस्थान के 14 जिलों में भारी बारिश का डबल अलर्ट, जयपुर में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
Tuesday, Jul 29, 2025-04:47 PM (IST)

राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश ने हालात बदल दिए हैं। मौसम विभाग ने आज सोमवार, 29 जुलाई को राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर मौसम राहत नहीं बल्कि परेशानी लेकर आया।
जयपुर सहित 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों में आज तेज बारिश के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन 7 जिलों में येलो अलर्ट
वहीं भरतपुर, करौली, अलवर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां और झालावाड़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, साथ ही 20 से 30 KMPH की रफ्तार से हवा चल सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
अब तक कहां कितनी बारिश?
बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बारां जिले के अटरू में 109 मिमी दर्ज की गई।
30 और 31 जुलाई को और बिगड़ सकता है मौसम
30-31 जुलाई को राजस्थान में कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है। भरतपुर, करौली, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, नागौर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
सोमवार को जयपुर में एक दिन में 111 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो बीते 10 वर्षों में सबसे अधिक है। जेएलएन मार्ग, सांगानेर और कलक्ट्रेट सहित कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। हालांकि जयपुर का ऑल टाइम एक दिन का रिकॉर्ड वर्ष 1981 में 326 मिमी है।