राजस्थान में बारिश का कहर: 6 जिलों में रेड अलर्ट, जयपुर और सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात
Wednesday, Jul 30, 2025-02:01 PM (IST)

राजस्थान में मानसून पूरी तरह मेहरबान है, लेकिन इसके चलते कई जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। नाले उफान पर हैं और सड़कें दरिया बन गई हैं। वहीं सवाई माधोपुर में हालात बाढ़ जैसे बन चुके हैं, जहां रेलवे स्टेशन तक पानी पहुंच गया है और पुलिया बह जाने से कई रास्ते बंद हो गए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम के कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील होने के बावजूद, राजस्थान में बारिश का असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
6 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।
स्कूलों में अवकाश
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 15 जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इनमें बारां, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भीलवाड़ा शामिल हैं।
31 जुलाई का पूर्वानुमान
भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, नागौर सहित 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान।
सवाई माधोपुर में हालात गंभीर
औगाड़ पुलिया बहने से सवाई माधोपुर-श्योपुर (म.प्र.) मार्ग बंद
रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी
5 फीट तक घरों में पानी घुसा, कई वाहन बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गए
नदी-नाले उफान पर
बीते 24 घंटे में बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। कई बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है।