मौसम विभाग का राजस्थान के 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी
Monday, Aug 04, 2025-04:19 PM (IST)

प्रदेश में मानसून की सक्रियता जारी है। मौसम विभाग ने आज 4 अगस्त को राजस्थान के 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा जिलों व आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
पिछले 24 घंटे का मौसम
सबसे ज्यादा बारिश: बयाना (भरतपुर) में 51 मिमी
अधिकतम तापमान: बीकानेर में 37.8°C
न्यूनतम तापमान: सिरोही में 20.2°C
आगामी पूर्वानुमान
पूर्वी राजस्थान: अगले 3-4 दिन कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश
पश्चिमी राजस्थान: 5-6 दिन अधिकांश भागों में मौसम शुष्क, केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और बिजली गिरने के समय खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की है।