जयपुर की शेन वॉर्न गैलरी पहली बारिश में ढही! राजस्थान रॉयल्स पर उठे सवाल

Wednesday, Jul 30, 2025-01:37 PM (IST)

आईपीएल में चमक बिखेरने वाली राजस्थान रॉयल्स की एक और सच्चाई पहली बारिश में ही सामने आ गई। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करोड़ों की लागत से बना 'शेन वॉर्न गैलरी ब्लॉक' महज एक बारिश भी नहीं झेल पाया। इस 'साउथ ब्लॉक' का नामकरण क्रिकेट के दिग्गज शेन वॉर्न के नाम पर किया गया था और इसे पूरी तरह से आईपीएल मुकाबलों के दौरान रिनोवेट किया गया था, जिस पर लगभग 9.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

लेकिन जैसे ही मानसून ने दस्तक दी, गैलरी की बुनियादी खामियां उजागर हो गईं। दीवारों में सीलन, उखड़ी हुई फॉल सीलिंग, खुले पड़े बिजली के तार, और हर कोने में भरा हुआ पानी — ये सब इस प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। हालात ऐसे हैं कि अब इस ब्लॉक में खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है।

खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने गैलरी का निरीक्षण कर गंभीर निर्माण दोष पाए और इसके तुरंत बाद राजस्थान रॉयल्स को ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया गया। बताया गया है कि ड्रेसिंग रूम से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक लीकेज की तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि 2-3 करोड़ रुपये खर्च के बावजूद निर्माण गुणवत्ता को नजरअंदाज किया गया।

खेल परिषद ने स्पष्ट किया है कि अब इस गैलरी की मरम्मत का पूरा खर्च राजस्थान रॉयल्स को उठाना होगा। इस पूरे घटनाक्रम ने ये बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या एक फ्रेंचाइज़ी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ सकती है, जब सार्वजनिक संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात हो? इस घटना से भारत के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर की साख पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News