24 से 29 जुलाई तक एक्टिव रहेगा मानसून: राजस्थान के कई जिलों में रेड अलर्ट, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
Friday, Jul 25, 2025-05:42 PM (IST)

राजस्थान में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ चुका है। 24 जुलाई से राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 जुलाई तक के लिए पूर्वी और दक्षिणी जिलों में भारी से अति भारी बारिश के रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। कई जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी भी दी गई है।
24 जुलाई को कहां-कितनी बारिश हुई?
पिछले 24 घंटे में धौलपुर जिले में सबसे ज्यादा 7.0 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद राजाखेड़ा में 5.0 सेमी, खानपुर में 4.0 सेमी और झालावाड़ जिले के विभिन्न हिस्सों में 1 से 3 सेमी तक बारिश दर्ज हुई। पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश रही।
IMD अलर्ट - कब कहां कैसा रहेगा मौसम?
25 जुलाई (गुरुवार)
येलो अलर्ट : बारां, झालावाड़ में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना ।
26 जुलाई (शुक्रवार)
ऑरेंज अलर्ट: बारां, झालावाड़, कोटा में अति भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी।
येलो अलर्ट: बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर
27 जुलाई (शनिवार) रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश): बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़
ऑरेंज अलर्ट : बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, उदयपुर
येलो अलर्ट : अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, पाली
28 जुलाई (रविवार)
ऑरेंज अलर्ट : भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा,
प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर
येलो अलर्ट: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, जयपुर, टोंक, नागौर
29 जुलाई (सोमवार)
ऑरेंज अलर्ट: बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर
येलो अलर्ट: अलवर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, चूरू
IMD ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। बिजली गिरने की घटनाओं से सतर्क रहें और खुले स्थानों पर खड़े न हों। नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।