Rajasthan Rain Today: दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में तेज हवा संग बारिश का येलो अलर्ट, 16 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून
Monday, Aug 11, 2025-04:15 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज 11 अगस्त को राज्य के चार जिलों—दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर—के लिए Yellow Alert जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, थोड़ी देर में इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
16 अगस्त से सक्रिय होगा मानसून
मौसम केन्द्र के अनुसार, प्रदेश में 16 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय होगा और कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, अगले चार दिन मानसून कमजोर रहेगा और केवल कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। 12 अगस्त को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मानसून ट्रफ की स्थिति
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि मानसून ट्रफ अभी अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है, जो वर्तमान में फरीदकोट, लुधियाना, शाहजहांपुर, बलिया और जलपाईगुड़ी होकर गुजर रही है। इसी कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा जैसे कोर मानसून राज्यों में बारिश कम हो रही है।
बीते 24 घंटे का बारिश और तापमान आंकड़ा
बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की बरसात हुई। बारां जिले के अटरू में सर्वाधिक 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.1 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में सुबह 9 बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कल के मुकाबले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।