मौसम विभाग का येलो अलर्ट: राजस्थान के 7 जिलों में 90 मिनट में बारिश की चेतावनी
Saturday, Aug 09, 2025-09:34 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है, हालांकि इसका प्रभाव इस बार सीमित रहेगा। मौसम विभाग ने आज 9 अगस्त के लिए नया येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 90 मिनट में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर और दौसा जिलों के विभिन्न हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
15 अगस्त के बाद सक्रिय होगा मानसून
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राजस्थान में 15 अगस्त के बाद मानसून सक्रिय होगा और कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल 9 से 11 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
रक्षाबंधन पर जयपुर में बारिश का अलर्ट
जयपुर में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने दिनभर बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। सुबह 8 बजे जयपुर का तापमान 27°C दर्ज किया गया, जबकि आज का अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है।