मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बारिश प्रभावित जिलों में राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

Wednesday, Jul 30, 2025-01:33 PM (IST)

जयपुर | राज्य में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सभी जिला कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जलभराव, बाढ़ या अन्य आपदा की स्थिति में प्रभावित नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राहत कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को पीने के पानी की आपूर्ति, फूड पैकेट्स वितरण, लाइफ जैकेट्स की उपलब्धता और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने जैसे कार्यों को प्रभावी और समन्वित तरीके से अंजाम देने के निर्देश दिए।

कलेक्टरों की वर्चुअल मीटिंग
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के साथ एक आपात वर्चुअल बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में राहत कार्यों की समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में राजस्व, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, नगरीय विकास और गृह विभाग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।

क्या दिए गए हैं निर्देश?
नदियों, तालाबों और जलाशयों के जल स्तर की सघन निगरानी करने और निचले इलाकों में अलर्ट जारी करने के निर्देश

बाढ़ संभावित क्षेत्रों में कंट्रोल रूम को 24x7 प्रभावी ढंग से संचालित करने की हिदायत

एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होमगार्ड्स को राहत कार्यों में तत्परता से जुटाने के निर्देश

हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश ताकि आमजन तुरंत संपर्क कर सकें

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी नियंत्रण कक्ष या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।

राज्य सरकार का कहना है कि हर जिले में पर्याप्त संसाधन और राहत सामग्री पहले से उपलब्ध करवाई गई है, जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News