राजस्थान में भी पुष्पा राज स्टाइल तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया बड़ा खुलासा
Thursday, Nov 06, 2025-06:08 PM (IST)
जयपुर। कुछ दिनों पहले आई पुष्पा राज फिल्म में आपने देखा होगा कि वहां चंदन की तस्करी ऐसी स्टाइल में की जाती है कि पुलिस भी उसें पकड़ने में चक्कर घिन्नी हो जाती है। लेकिन अब राजस्थान में भी पुष्पा राज फिल्म की तरह ही नशे की तस्करी की जा रही है जिसका बड़ा खुलासा पुलिस ने किया है। आपको बता दें कि पुष्पा स्टाइल तस्करी का खुलासा शाहपुरा की कोटड़ी स्थानीय थाना पुलिस ने किया है।
शाहपुरा में पुष्पा फिल्म की स्टाइल में पानी के टैंकर में नशे की खेप ले जाने का भंडाफोड़ किया गया है। यहां कोटड़ी पुलिस और स्पेशल टीम ने पानी के टैंकर में तस्करी का नया खेल पकड़ा है। पुलिस ने टैंकर से 1 करोड़ रुपए का डोडा चूरा बरामद किया। मौके से पिता-पुत्र समेत 3 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टैंकर को एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त कर लिया और NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है।
दरअसल, थानाप्रभारी महावीर प्रसाद को मुखबिर से सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ जिले से टैंकर में मादक पदार्थ तस्करी कर लाया जा रहा है। कोटड़ी क्षेत्र के गेहुली गांव के पास कंकरोलिया घाटी रोड़ पर आरबी माइन के सामने नाकाबंदी की गई और शंका के आधार पर टैंकर को रुकवाया। तलाशी लेने पर उसमें 35 कट्टों में 710 किलो 530 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया और मौके से धनौरा (चित्तौड़गढ़) निवासी रामचन्द्र शर्मा, उसका बेटा मोनू और भगवानपुरा (चित्तौड़गढ़) निवासी दिनेश कुमार गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए इस डोडा चूरा की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब एक करोड़ पांच लाख रुपए आंकी गई है।
