झुंझुनू पुलिस का अपराधियों पर दोहरा वार: हत्या का आरोपी और 10 लाख की महिला चोर दबोची

Monday, Jul 21, 2025-09:04 PM (IST)

जयपुर | झुंझुनू पुलिस ने अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो बड़ी कामयाबियाँ दर्ज की हैं। एक तरफ हत्या के मामले में वांछित शातिर बदमाश प्रेमचंद उर्फ चेनिया को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरी ओर एक कॉलेज स्टूडेंट का भेष धारण कर 10 लाख रुपये के जेवर चोरी करने वाली महिला चोर को भी पुलिस ने दबोच लिया।

1. प्रेमचंद उर्फ चेनिया: हत्या और राजकार्य में बाधा डालने का आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू के नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ पुलिस ने मिलकर नीमकाथाना कोतवाली के स्थायी वारंटी प्रेमचंद उर्फ चेनिया पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने की कोशिश की थी, जिसमें वह खुद घायल हो गया था। इसके खिलाफ 18 से ज्यादा गंभीर मामले जैसे हत्या, चोरी, लूट व मारपीट दर्ज हैं।

घटना की तारीख: 19 जुलाई 2025
 स्थान: मुकुंदगढ़, झुंझुनू
 स्थिति: गिरफ़्तारी के बाद घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती

 2. महिला चोर पकड़ी गई, ₹10 लाख के जेवरात बरामद

नवलगढ़ पुलिस ने 2 जुलाई को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए हरियाणा की सुमन देवी बावरिया को गिरफ्तार किया। वह कॉलेज छात्रा बनकर बस-स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने वालों को निशाना बनाती थी। उसकी गिरफ्तारी सीसीटीवी और तकनीकी जांच के जरिए की गई। उसके पास से चोरी किए गए सभी सोने के जेवर बरामद कर लिए गए।

 चोरी हुई वस्तुएं: कान के टॉप्स, गले का सेट, शीश फूल, सोने-चांदी की अंगूठियाँ
गिरफ्तारी स्थान: लोहारू, जिला भिवानी (हरियाणा)


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News