पाली में ACB की बड़ी कार्रवाई: एएसआई भागाराम 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Friday, Dec 12, 2025-05:25 PM (IST)

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर पाली द्वितीय इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपलिया कला पुलिस चौकी प्रभारी ASI भागाराम को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ACB महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि परिवादी के पिता के खिलाफ रायपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मुकदमे में FR लगाने के बदले एएसआई भागाराम 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। लगातार मांग से परेशान होकर परिवादी ने ACB को इसकी जानकारी दी।

शिकायत की जांच और रिश्वत मांग सत्यापन DIG ACB रेंज जोधपुर भूवन भूषण यादव के सुपरविजन में किया गया। इसके बाद ACB पाली द्वितीय इकाई के प्रभारी खींव सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) और उनकी टीम ने 12 दिसंबर 2025 को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को 1,00,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है। ब्यूरो ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News