10 करोड़ रुपए कीमत की एमडीएमए व अफीम बरामद

Saturday, Dec 20, 2025-06:06 PM (IST)

हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में हनुमानगढ़ पुलिस ने शनिवार को एमडीएमए ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टाउन थाना पुलिस की टीम ने 6 किलोग्राम एमडीएमए, 3 किलोग्राम अफीम, 1 पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस सहित फलौदी जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीबन 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

 

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर एमडीएमए ड्रग्स व अफीम तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है। भारतमाला रोड पर की गई कार्रवाई का खुलासा पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने प्रेस वार्ता में किया। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थांे, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में टाउन थाना की एसआई ज्योति के नेतृत्व में गठित टीम शनिवार को गश्त कर रही थी। 

 

गश्त के दौरान टीम ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे कोहला पुल के पास नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान टीम ने पैदल जा रहे दो युवकों को शक के आधार पर रुकवाकर तलाशी ली तो उनके पास 6 किलो 117 ग्राम एमडीएमए, 3 किलो 11 ग्राम अफीम, 1 पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस मिले। टीम ने मादक पदार्थ व पिस्टल-कारतूस बरामद कर मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष ढाका (31) पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी चन्द्रनगर लोहावट पीएस लोहावट जिला फलौदी व रमेश चन्द्र उर्फ शंकर खिलेरी (24) पुत्र भागीरथ राम बिश्नोई निवासी हसांदेश पीएस लोहावट जिला फलौदी के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान टाउन पुलिस थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं। 

 

एसपी हरी शंकर ने बताया कि आरोपी रमेश चन्द्र उर्फ शंकर लोहावट पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में करीब एक दर्जन प्रकरण नशा तस्करी, हथियार तस्करी एवं मारपीट के दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई ज्योति, एएसआई राजाराम, कांस्टेबल पवन कुमार, मानसिंह, रमेश कुमार, महेन्द्र कुमार व रविदर्शन शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल देवकरण व टाउन थाना के कांस्टेबल रमेश कुमार की विशेष भूमिका रही।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News