अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी का टॉप 10 में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Dec 20, 2025-06:00 PM (IST)

झालावाड़। जिले की रायपुर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी का टॉप 10 एवं धारा 193 (9) बी एन एस एस में वांछित आरोपी को  गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अवैध बजरी खनन, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध कार्यों की रोकथाम के खिलाफ कार्यवाही करने हेतू दिशा निर्देश दिये हुए है। 

 

जिसकी पालना में भागचन्द मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड के निर्देशन में व पूजा नागर पुलिस उप अधीक्षक वृत पिडावा के सुपरविजन में व रमेशचन्द पुलिस थानाधिकारी थाना रायपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नंबर 180/2025 धारा 8/21,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना सुनेल में फरार टॉप 10 एवं धारा 193 (9) बी एन एस एस में वांछित आरोपी कमलेश पुत्र धन्नालाल जाति मीणा उम्र 37 साल निवासी बन्दा जागीर थाना कामखेडा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News