शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विकास कार्य के लिए विधायक कोष से 43 लाख रूपये देने का किया ऐलान

Monday, Dec 22, 2025-06:52 PM (IST)

रामगंजमंडी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने आज खैराबाद मंडल में निकाली गई विकास रथ यात्रा के क्रम में ग्रामीणों की मांग के अनुसार अलग-अलग विकास कार्यों के लिए अपने विधायक कोष से 43 लाख रूपये देने की स्वीकृति प्रदान की। 

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ढाकिया मे दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए अपने विधायक कोष से देने की विकृति प्रदान की। ग्राम रिछड़िया में अटल सेवा केंद्र से शमशान की और नाली का निर्माण कार्य करने के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम तमोलिया में परमानंद गुर्जर के मकान के पास हाट बाजार में इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण हेतु ₹5 लाख रुपए, ग्राम सारन खेड़ी मे पूर्व निर्मित सार्वजनिक सामुदायिक भवन परिसर में इंटरलॉकिंग, खरंजा मय टीन शेड लगाने हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम ढाकिया में इंटरलॉकिंग व खरंजा निर्माण हेतु 5 लाख रूपये तथा ग्राम सालेड़ा कला में धाकड़ों के नोहरे से आठ लेंन सडक के मौके की ओर ग्रेवल सडक निर्माण हेतु 3 लाख रूपये अपने विधायकों कोष से देने की स्वीकृति प्रदान की है। 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News