ऑपरेशन हन्ता के तहत हिंडौन सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Saturday, Dec 20, 2025-05:48 PM (IST)
जयपुर। करौली पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन हन्ता के तहत हिंडौन सिटी कोतवाली पुलिस ने व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सोनू अली पुत्र मुन्ना अली तथा दाऊद अली पुत्र आसिफ अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विशेष टीमों का गठन किया था।
घटना दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पीड़ित जगदीश पुत्र अंतुलाल जांगिड़, निवासी दानालपुर, थाना महावीर जी, उधारी की रकम वसूली के लिए शाम करीब 4:30 बजे हिंडौन सिटी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने दाऊद अली की दुकान पर गया था।
वहां पहले से मौजूद दाऊद अली व सोनू अली ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित से 5 से 6 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हिंडौन सिटी कोतवाली थानाधिकारी मुनेश कुमार मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमों का गठन किया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है
