चौपान की पुलिस का बड़ा खुलासा: जेसीबी डील के नाम पर 5.70 लाख की लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार

Friday, Aug 01, 2025-04:49 PM (IST)

भिवाड़ी जिले के चौपानकी थाना क्षेत्र में जेसीबी खरीदने के नाम पर तेलंगाना निवासी एक व्यक्ति से 5.70 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया था। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटी गई राशि में से 4,98,500 रुपये बरामद किए हैं।

एसपी प्रशांत किरण के अनुसार यह मामला 18 जुलाई का है। तेलंगाना निवासी करिन्गुला उपेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पूर्व जेसीबी चालक साकिर उर्फ भटला उसे सस्ती जेसीबी दिलवाने का झांसा देकर राजस्थान बुलाया।

17 जुलाई को उपेन्द्र टपूकड़ा पहुंचा, जहां से साकिर उसे चौपानकी के औद्योगिक क्षेत्र गंधौला लेकर गया। वहां एक सुनसान जगह पर, जब उपेन्द्र सड़क किनारे पेशाब के लिए रुका, तभी सफेद स्विफ्ट कार में सवार दो युवकों ने उस पर हमला कर उसका बैग लूट लिया।

बैग में 5.70 लाख रुपये नकद, कपड़े, आधार कार्ड और दस्तावेज थे। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की। टीम में भिवाड़ी स्पेशल यूनिट, साइबर सेल और चौपानकी थाना पुलिस शामिल थी। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी ट्रेसिंग के जरिए पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक किया।

30 जुलाई को हरियाणा बॉर्डर के पास से तीन मुख्य आरोपी — साकिर उर्फ भटला, इरफान और ईसब — को गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं, लेकिन उन्हें बापर्दा रखा गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

·         साकिर उर्फ भटला मेव (30), निवासी नूंह, हरियाणा

·         इरफान मेव (32), निवासी नौगांवा, अलवर

·         ईसब मेव (27), निवासी चौपानकी, खैरथल तिजारा

पुलिस अब बाकी बचे आरोपियों और लूटी गई शेष राशि की तलाश में जुटी है। जांच जारी है।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News