राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर मनु भाकर को दी बधाई

Sunday, Jul 28, 2024-08:10 PM (IST)

जयपुर, 28 जुलाई 2024। राज्यपाल कलराज मिश्र ने "पेरिस ओलंपिक-2024" में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर को बधाई दी है। 

PunjabKesari

यह पूरे देश लिए गौरव की बात- राज्यपाल 
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ओलंपिक खेलों में शूटिंग में पदक जीतने वाली मनु महिलाओं के लिए ही नहीं सम्पूर्ण देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

PunjabKesari

साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मनु भाकर को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है, उन्होंने लिखा, खुद को तूँ पहचान कर, साध लक्ष्य पर तीर। शर भेदेगा लक्ष्य को, मत हो तनिक अधीर।

पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर भारत का मानवर्धन करने वाली सुश्री मनु भाकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके अथक प्रयास एवं दृढ़ संकल्प से अर्जित यह उपलब्धि देश के युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।

PunjabKesari

वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी मनु भाकर को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है, उन्होंने लिखा कि पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर भारत का मान बढ़ाने वाली बेटी मनु भाकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पूरा देश आपकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News