राजस्थान में पंचायत चुनाव जीतेगी बीजेपी! भाजनलाल सरकार ने तैयार किया ये धांसू प्लान
Wednesday, Dec 10, 2025-03:26 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान में एसआईआर होने के बाद अब जल्द ही ग्राम पंचायत व नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं जिनको लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी रणनीतियां बना रही हैं। इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी इन चुनावों में भाजपा की एकतरफ जीत दर्ज कराने के उद्देश्य से धांसू प्लान तैयार किया है। दरअसल, राजस्थान में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर व्यापक कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। 15 दिसंबर से शुरू होने वाले विशेष अभियान के तहत पार्टी प्रदेशभर में डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर सरकार के कामकाज और विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगी। इसी सिलसिले में रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्री-परिषद के सदस्यों और भाजपा विधायकों के साथ विस्तृत बैठक की। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले पंचायत व नगर निकाय चुनावों में अपनी जीत पक्की करने को लेकर भजनलाल सरकार और क्या करने जा रही है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि की अपनी जनता के प्रति जवाबदेही होती है और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने दोनों बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विधायक और मंत्री अपने क्षेत्रों में नियमित प्रवास करें, जनता से फीडबैक लें और संगठन को मजबूत करने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें।
आपको बता दें कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 15 दिनों का विशेष कार्यक्रम भी तय किया गया है। इसमें जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में पहुंचकर विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने, कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बढ़ाने और विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी की योजना सरकारी योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि दो वर्षों में ही भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के 5 साल से अधिक कार्य कर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौता और रामजल सेतु लिंक परियोजना जैसे बड़े फैसलों ने प्रदेश में जल उपलब्धता की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। सीएम ने बताया कि पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए, जिनमें से 7 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अब तक 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्तियाँ दी जा चुकी हैं और दिसंबर में 15 हजार से अधिक युवाओं को और नियुक्तियाँ मिलने जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को संगठन विस्तार पर जोर देने और अपने क्षेत्रों में नए लोगों को जोड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार के दो साल के विकास कार्यों को हर घर तक पहुंचाया जाए और आने वाले निकाय व पंचायत चुनावों के लिए बूथ स्तर तक तैयारी मजबूत की जाए। सरकार के दो साल पूरे होने पर भाजपा संगठन और सरकार मिलकर प्रदेशभर में राजनीतिक और जनसंपर्क गतिविधियों को गति देने जा रही है। अपने इसी धांसू प्लान के जरिए बीजेपी सरकार अब ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में अपनी जीत पक्की करने का दावा कर रही है।
