MDS विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह 25 दिसंबर को, राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता

Saturday, Dec 20, 2025-05:39 PM (IST)

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह 25 दिसंबर को विश्वविद्यालय के सत्यार्थ सभागार में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरि भाऊ बागडे करेंगे, जबकि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी दीक्षांत भाषण देंगे। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

 

दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध स्तर के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा। यह अवसर विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के संकल्प का प्रतीक बनेगा।

 

समारोह की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सत्यार्थ सभागार, परिसर और अतिथि गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुलसचिव कैलाश चंद शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News