अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा राजस्थान द्वारा किया जा रहा उत्तरायणी कौतिक 2026 का भव्य आयोजन
Friday, Jan 09, 2026-01:48 PM (IST)
जयपुर। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (रजि.) राजस्थान प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरायणी कौतिक 2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन के अंतर्गत मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़, अरुण चतुर्वेदी भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री कैलाश पंत राज्यमंत्री उत्तराखंड, वीरेंद्र दत्त सोमवाल उत्तराखंड, ओंकार सिंह लखावत अध्यक्ष धरोहर संरक्षक राजस्थान मौजूद रहेंगे।
जानकी पैराडाइस वैशाली नगर जयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत एवं फैंसी ड्रेस कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वरिष्ठ जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया जा रहा है जिसके चलते दिनांक 11 जनवरी 2026 को एक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
यह सम्मान समारोह मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत उन सभी सम्मानित पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को समर्पित है, जिन्होंने अपने निरंतर सहयोग, सकारात्मक कवरेज एवं रचनात्मक योगदान के माध्यम से अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा की गतिविधियों, आयोजनों एवं सामाजिक प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
महासभा यह मानती है कि मीडिया समाज और संगठन के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करता है और आपके सहयोग से ही हमारी सांस्कृतिक पहचान, परंपराएं एवं उद्देश्य व्यापक स्तर तक पहुंच पाते हैं। इसी कृतज्ञता भाव के साथ यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
अतः सभी सम्मानित जन समय पर पधारें ताकि कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण की जा सकें। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (राजस्थान प्रदेश) आप सभी साथियों के अमूल्य सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती है।
इस कार्यक्रम में निवेदक डॉ. अमिता अधिकारी मेला प्रमुख, शमशेर सिंह फत्र्याल प्रदेश अध्यक्ष, हरीश काण्डपाल प्रदेश महासचिव, नंदन सिंह डयाराकोटि प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं।
