बारां में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन अस्त-व्यस्त; 2 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश

Tuesday, Jul 29, 2025-08:05 PM (IST)


 

बारां में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन अस्त-व्यस्त; 2 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश

बारां, 29 जुलाई (दिलीप शाह): बारां शहर सहित पूरे जिले में पिछले दो-तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने मंगलवार को जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे कई कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जिला प्रशासन आगामी चार दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी को देखते हुए, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने 2 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।


 

शहर से ग्रामीण तक जलभराव और सड़कों का बुरा हाल

मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बारां शहर के प्रमुख चौराहे और बाजार जलमग्न हो गए। सड़कों पर तीन-तीन फीट तक पानी भर जाने से निचली दुकानों में पानी घुस गया।

सूत्रों के अनुसार, जिले की तीन प्रमुख नदियाँ - कालीसिंध, पार्वती और परवन - के साथ-साथ 18 बांध, नदियाँ और तालाब पूरी तरह उफान पर हैं। कई स्थानों पर पानी चादर के रूप में बह रहा है। भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं। कई रास्तों पर पुलियाएँ या तो ध्वस्त हो गई हैं या क्षतिग्रस्ट हो गई हैं, जिससे सड़कों का हाल बेहाल है और आवागमन बाधित हो रहा है।


राष्ट्रीय राजमार्ग 27 अवरुद्ध, शाहाबाद क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित

जिले के शाहाबाद क्षेत्र में भी भारी बारिश का दौर जारी है। उन्नी पहाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर करीब तीन फीट पानी की चादर चलने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं, केलवाड़ा सहित कई बस्तियों में भारी जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दर्जनों परिवारों के खाने-पीने की सामग्री पानी में बह गई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।


प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी

पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से उत्पन्न संभावित आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहाबाद, जबर सिंह ने संयुक्त टीम के साथ बिलोदा मामली गाँव का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही, मध्यप्रदेश स्थित कलोरा तालाब के टूटने की आशंका और संभावित खतरे को भाँपते हुए, जिले के सीमावर्ती नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।

जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए तत्काल प्रभाव से राहत कार्य शुरू करते हुए आवास, भोजन और राशन सामग्री की व्यवस्था की है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07453-237081 पर संपर्क करें।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News