मंडी में बादल फटने से 2 की मौत, कई लापता; नेशनल हाईवे बंद, राहत कार्य जारी
Tuesday, Jul 29, 2025-06:56 PM (IST)

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात बादल फटने की गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 अन्य लापता बताए जा रहे हैं। आपदा स्थल से 15 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
हाईवे बंद, यातायात पूरी तरह बाधित
भारी बारिश और बादल फटने के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और मंडी-जोगिंदरनगर फोरलेन को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
इलाके में भूस्खलन और मलबा गिरने से दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
भौगोलिक चुनौतियों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन
खराब मौसम और दुर्गम इलाके रेस्क्यू टीमों के लिए चुनौती बनकर सामने आ रहे हैं।
हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत दी जा रही है।
लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
राज्य सरकार और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करें।
स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है और आपात टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।