प्रतापगढ़ में भूकंप के झटके, 4 घंटे में 2 बार हिली धरती
Sunday, Jul 27, 2025-06:40 PM (IST)

प्रतापगढ़ में भूकंप के झटके, 4 घंटे में 2 बार हिली धरती
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में रविवार (27 जुलाई) सुबह 4 घंटे के भीतर भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए। धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा में लोग झटकों से सहम गए। पहला झटका सुबह 7:55 बजे आया जिसकी तीव्रता 3.3 मापी गई, जबकि दूसरा झटका 11:15 बजे महसूस किया गया।
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने तुरंत एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, “किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।”
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए झटके
भूकंप के दौरान एक पेट्रोल पंप का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें धरती हिलती हुई दिखाई दे रही है। पिछले चार दिनों में यह दूसरा मौका है जब प्रतापगढ़ क्षेत्र में भूकंप आया है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।
23 जुलाई को भी आया था भूकंप
इससे पहले 23 जुलाई की रात 10:21 बजे भी 3.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, उस समय भूकंप का केंद्र बांसवाड़ा जिले में 10 किमी गहराई पर था, जिसके झटके प्रतापगढ़ के धमोत्तर, बोरी, टांडा, आमलीपाड़ा और आसपास के गांवों में भी महसूस किए गए।