राजस्थान पुलिस में 605 इंस्पेक्टर पदों पर पदोन्नति का मौका, 1 अगस्त तक आवेदन करें

Friday, Jul 18, 2025-08:11 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) के लिए प्रमोशन का बड़ा अवसर सामने आया है। पुलिस मुख्यालय, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा योग्य उप निरीक्षकों से पुलिस निरीक्षक (Inspector) के 605 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आईजी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया वर्ष 2022-23 की योग्यात्मक परीक्षा के तहत की जा रही है। इन पदों में सामान्य वर्ग के लिए 444, अनुसूचित जाति के लिए 95, और अनुसूचित जनजाति के लिए 66 पद आरक्षित हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

सीआईडी (सीबी) के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के अनुसार आवेदन के लिए ये शर्तें होंगी:

  • 7 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके SI पात्र होंगे।

  • अगर SI स्नातक हैं, तो 5 वर्ष की सेवा ही पर्याप्त है।

विशेष प्रावधान:

  • जयपुर पुलिस आयुक्तालय के वे सहायक उप निरीक्षक, जो 2017-18 की चयन सूची में थे, लेकिन पीसीसी पास नहीं कर पाए थे, उन्हें प्रोविजनल रूप से शामिल किया जाएगा।

  • सीधी भर्ती के उप निरीक्षक, जिन्हें कोर्ट आदेश से नियुक्ति और वरिष्ठता मिली है, उन्हें भी प्रोविजनल शामिल किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया:

  • आवेदन पत्र प्रपत्र 01 से 06 के साथ संबंधित जिला या यूनिट कार्यालय में 1 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक जमा करना होगा।

  • विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

परीक्षा का आयोजन राजस्थान पुलिस मुख्यालय के स्थायी आदेश 14/2020 और संशोधित आदेश 02 जून 2021 तथा पत्रांक 12 अगस्त 2024 के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन फार्म और विस्तृत जानकारी www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News