Rajasthan Weather Update: पार्वती बांध के 10 गेट खुले, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात; 20 जुलाई से मिल सकती है राहत
Sunday, Jul 20, 2025-11:04 AM (IST)

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर 11,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। IMD ने 20 जुलाई से मौसम में सुधार की संभावना जताई है। राजस्थान में मूसलाधार बारिश से तबाही जैसे हालात, पार्वती बांध के 10 गेट खोलने पड़े राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए डिप्रेशन सिस्टम के चलते जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही और जालौर जिलों में तेज बारिश हो रही है। शनिवार को अजमेर और टोंक जिलों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले, जहां कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।
176 लोग किए गए रेस्क्यू, पार्वती बांध से छोड़ा गया पानी
अजमेर जिले में प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहते हुए अब तक 176 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। धौलपुर जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं। जल संसाधन विभाग ने शनिवार सुबह पार्वती बांध के 10 गेट खोलते हुए करीब 11,000 क्यूसेक पानी छोड़ा, जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया और हालात गंभीर हो गए।
पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई?
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार:
जोधपुर के ओसियां में 78 मिमी
शेरगढ़ में 60 मिमी
सेखाला में 110 मिमी
बाओरी में 93 मिमी
सेतरावा में 76 मिमी
लोहावट में 43 मिमी
पोकरण (जैसलमेर) में 53 मिमी
नाचना में 60 मिमी
पाली जिले में 69 मिमी बारिश दर्ज हुई।
राज्य में अब तक इस मानसून सीजन में औसत से 108 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। बूंदी में सबसे ज्यादा बारिश, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान शनिवार को नैनवा (बूंदी) में सर्वाधिक 234 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और सिरोही का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य के कुछ प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान:
अजमेर: 22.3°C
जयपुर: 24.2°C
कोटा: 25.1°C
बाड़मेर: 25.6°C
जैसलमेर: 26.1°C
बीकानेर: 27.6°C
डूंगरपुर: 25.2°C
सिरोही: 19.5°C
20 जुलाई से मिल सकती है राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 20 जुलाई से भारी बारिश में कमी आने की संभावना है। अगले 3-4 दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क या आंशिक रूप से बादल छाया रह सकता है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि 27-28 जुलाई से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिससे एक बार फिर तेज बारिश लौटेगी। राजस्थान में मानसून ने इस बार जमकर मेहरबानी दिखाई है लेकिन साथ ही बाढ़ जैसे संकट भी खड़े किए हैं। पार्वती बांध से पानी छोड़े जाने के बाद हालात ज्यादा गंभीर हो गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि आने वाले दिनों में बारिश थमेगी और जनजीवन सामान्य हो सकेगा।