अपराधियों पर पुलिस का ''ऑपरेशन प्रहार'': 2 दिन में 2903 बदमाश गिरफ्तार
Tuesday, Jul 29, 2025-04:18 PM (IST)

अपराधियों पर पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार': 2 दिन में 2903 बदमाश गिरफ्तार
जयपुर 29 जुलाई। राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में अपराधियों, माफियाओं और आपराधिक गैंग्स के खिलाफ एक विशाल और सुनियोजित अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। महानिदेशक पुलिस राजस्थान राजीव शर्मा के निर्देशन में 26 और 27 जुलाई को चलाए गए इस दो दिवसीय "एरिया डोमिनेशन" अभियान में कुल 2903 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
'आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय' – पुलिस का ध्येय वाक्य हुआ साकार
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य "आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय" के अनुरूप इस राज्य स्तरीय अभियान को शुरू करने से पहले सभी जिलों और रेंजों द्वारा गहनता से तैयारी की गई थी। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रेंज महानिरीक्षक, जयपुर और जोधपुर कमिश्नर स्वयं नियंत्रण कक्षों में मौजूद रहे, जबकि पुलिस अधीक्षकों और डीसीपी ने फील्ड में रहकर समन्वय स्थापित किया।
एडीजीपी एनएम ने बताया कि इस विशेष अभियान का मुख्य लक्ष्य उन गैंग्स को निशाना बनाना था जो आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन करते हैं या फायरिंग की घटनाओं में शामिल होते हैं। इसके अलावा, जघन्य अपराधों में वांछित अपराधी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधी, इनामी बदमाश और सामान्य प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों की भी बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की गईं।
बदमाशों के 15,521 ठिकानों पर दबिश
अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश भर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में राजस्थान पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। कुल 3104 टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में बदमाशों के 15,521 ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें विभिन्न अपराधों में संलिप्त 2,903 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
417 कुख्यात अपराधियों सहित 2903 गिरफ्तार
इस अभियान के दौरान कुल 13164 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। अभियान में 417 कुख्यात अपराधियों को जघन्य अपराधों जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, लूट, डकैती आदि में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही 1688 स्थायी वारंटी/उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ की गई। इसके साथ ही 39 इनामी बदमाशों सहित सामान्य प्रकरणों में वांछित 759 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
जयपुर रेंज ने मारी बाजी -916 गिरफ्तार
जयपुर रेंज ने सर्वाधिक 4056 स्थानों पर दबिश देकर 79 गंभीर अपराधियों, 579 वारंटियों एवं 20 इनामी और 238 सामान्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर अग्रणी स्थान प्राप्त किया। दूसरे नम्बर पर उदयपुर रेंज ने 85 गंभीर अपराधियों, 339 वारंटियों, 139 सामान्य आरोपियों सहित कुल 554 बदमाशों को पकड़ा। इसी क्रम में तीसरे स्थान पर अजमेर पुलिस रही जिन्होंने जघन्य अपराधों में वांछित 48 आरोपियों, 329 वारंटी, 2 इनामी और सामान्य प्रकरणों में वांछित 122 कुल 501 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार भरतपुर रेंज ने 82 गंभीर अपराधियों, 39 वारंटियों, 6 इनामी और 57 सामान्य आरोपियों की गिरफ्तारी की। बीकानेर रेंज ने 62 गंभीर अपराधियों, 56 वारंटियों, 01 इनामी और 13 सामान्य आरोपियों, जोधपुर रेंज ने 61 गंभीर अपराधियों, 282 वारंटियों, 04 इनामी और 97 सामान्य आरोपियों और कोटा रेंज ने 59 वारंटियों, 5 इनामी और 87 सामान्य अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की।
इस विशेष मुहिम में जोधपुर आयुक्तालय ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। जोधपुर आयुक्तालय द्वारा 24 वारंटियों एवं सामान्य प्रकरणों में वांछित 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।