सोशल मीडिया पर एक महिला ने फेक ज्वाइनिंग लेटर के साथ वर्दी में डाली फोटो, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Saturday, Sep 30, 2023-07:37 PM (IST)

राजस्थान पुलिस की फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा ज्वाइनिंग लेटर के साथ वर्दी में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी भी की हैं। फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं इस मामले की जांच SHO (शास्त्री नगर) किशोर सिंह कर रहे हैं। 

पुलिस ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) के संयुक्त निरीक्षक (प्रशासन) रमेश सिंह मीना ने रिपोर्ट दर्ज करायी है। दरअसल 11 अगस्त को सैंडविच कोर्स का आयोजन किया गया था। इसमें मोना बुगालिया नाम की महिला द्वारा उपनिरीक्षक नहीं होते हुए भी राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक की वर्दी और बैजेज धारण कर फोटो खिंचवाने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली।

आरोपी मोना बुगलिया ने राजस्थान पुलिस के उपनिरीक्षक के बैजेज, स्टार और कमिश्नरेट जयपुर का फोर्स कलर भी पहन रखा था। एसआई न होते हुए भी उसने फर्जी एसआई पद मानकर उसके मोबाइल नंबर से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में चैटिंग करते हुए अनुचित टिप्पणियां भी की हैं। महिला ने सोशल मीडिया पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी अपलोड किया था। सोशल मीडिया के जरिए पता चलने पर फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News