आयकर अधिकारियों के लिये दो लाख रूपये की रिश्वत लेते सीए गिरफ्तार

Tuesday, May 24, 2022-07:45 PM (IST)

जयपुर, 24 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को आयकर अधिकारियों के लिये परिवादी से दो लाख रूपये की कथित रिश्वत राशि लेते एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया। ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने एक बयान में बताया कि दल ने सीए पुनीत मोहनोत को जयपुर में पदस्थापित आयकर अधिकारियों के लिये परिवादी से दो लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मोहनोत ने परिवादी से उसकी फर्म के विरूद्ध आयकर विभाग में चल रही फाइल के निस्तारण की एवज में जयपुर में पदस्थापित आयकर अधिकारियों के लिये पांच लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को परिवादी से दो लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News