राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी

Wednesday, Jan 26, 2022-01:11 PM (IST)

जयपुर, 26 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह, फतेहपुर में रात का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.8 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री,जालोर एवं करौली में 3.1 डिग्री, संगरिया, बीकानेर एवं चुरू में 4.0 डिग्री, गंगानगर में 4.3 और नागौर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अभी राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News