बच्ची से गलत हरकत करने के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Saturday, Jan 15, 2022-09:42 PM (IST)

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्थान में बूंदी जिले के केशवराय पाटन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को तीन साल की बच्ची से गलत हरकत करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और आरोपी हंसराज बैरवा उसे अगवा कर पास के ही एक स्थान पर ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा। उन्होंने बताया कि तभी बच्ची की तलाश करते हुए उसके माता-पिता मंदिर पहुंच गए और बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News