झोटवाड़ा को कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की बड़ी सौगात, ₹15.75 करोड़ से 132KV बिजली लाइन होगी भूमिगत
Friday, Jul 18, 2025-08:00 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात मिली है। वर्षों से लंबित रही 132KV HT लाइन को भूमिगत करने की परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लगभग ₹15.75 करोड़ की लागत से यह कार्य अब शुरू होगा, जिससे वार्ड 43 और 47 के निवार गोकुल नगर से रामपुरा डाबड़ी तक की 5 किलोमीटर लंबी लाइन अंडरग्राउंड की जाएगी।
बीते 15 वर्षों से यह केवल एक वादा था, जिसे महज 1.5 साल में साकार कर दिखाया है भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राठौड़ ने।
इस परियोजना को लेकर क्षेत्र की जनता ने खुशी जताई और कर्नल राठौड़ का आभार प्रकट किया। जनता का कहना है कि "अब बिजली की लाइनों से विकास नहीं रुकेगा, बल्कि भूमिगत लाइनें क्षेत्र के सौंदर्य और सुरक्षा दोनों को बढ़ाएंगी।"
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "यह कार्य जनता के विश्वास और क्षेत्र के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम हर वादा निभा रहे हैं और झोटवाड़ा को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।"
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि झोटवाड़ा का चहुंमुखी विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी इसी तरह के बदलाव क्षेत्र को मिलते रहेंगे।