शीतकालीन सत्र में रणथंभौर होगा पर्यटकों से गुलजार
Monday, Dec 15, 2025-04:39 PM (IST)
सवाई माधोपुर। देश विदेश में विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहता है और इसी के साथ पर्यटकों से गुलजार रहता है। जहां हर दिन बाघों की अठखेलिया को देखने के लिए देशी विदेशी पर्यटकों सहित कई बॉलीवुड की हस्तियां यहां आती हैं। वहीं, साल के आखिरी महीने दिसंबर में शीतकालीन सत्र और 31 दिसंबर को मनाने के लिए रणथंभौर में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं और सेलिब्रेशन करते हैं।
वहीं, वन विभाग के पर्यटन डीएफओ ने रणथंभौर में आने वाले पर्यटकों को लेकर कहा कि दिसंबर माह में सभी स्कूलों और विभागों में अवकाश का समय होता है, जिसके चलते रणथंभौर में काफी संख्या में पर्यटकों की तादात होती है। डीएफओ ने कहा कि रणथंभौर नेशनल पार्क में अभी से ही एडवांस बुकिंग फूल चल रही है। इसके साथ ही नेशनल पार्क में जो वाहन जा रहे हे वह सब अभी फूल जा रहे है।
डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि इसको देखते हुए दिसंबर लास्ट वीक तक बड़ी संख्या में पर्यटकों के रणथंभौर में आने की उम्मीद है। डीएफओ ने कहा कि रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कई सुविधाएं की गई है। डीएफओ ने कहा कि कई पर्यटक बिना बुकिंग करे रणथंभौर नेशनल पार्क के लिए आते हैं।
डीएफओ ने कहा कि ऐसे पर्यटक जो नेशनल पार्क में बिना बुकिंग के आते हे उनके लिए वन विभाग द्वारा पांच वाहन वीआईपी कोटे में अलग से रखे हुए है ताकि रणथंभौर नेशनल पार्क में आने वाले ऐसे पर्यटकों को सुविधा मिल सके और पर्यटक निराश ना हो सके। वन विभाग द्वारा रणथंभौर नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों की तादात को लेकर अलर्ट है जिससे कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
