दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा और पीएम मोदी की विशेष मुलाकात, राजस्थान की सियासत में हलचल तेज
Tuesday, Jul 29, 2025-06:24 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह करीब 45 मिनट तक चली बैठक राज्य की राजनीति और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार, जातीय संतुलन, और झालावाड़ स्कूल हादसे जैसे कई संवेदनशील मुद्दे सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पीएम मोदी से भेंट की थी, जिससे इन बैठकों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
इन बिंदुओं पर चर्चा की अटकलें:
-
राजस्थान में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद जाट नेतृत्व का शून्य
-
झालावाड़ हादसे को लेकर प्रशासनिक जवाबदेही
-
सत्ता और संगठन के बीच संतुलन बैठाने की रणनीति
-
आगामी राजनीतिक और प्रशासनिक रोडमैप को लेकर फीडबैक
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे दोनों से राजस्थान की मौजूदा परिस्थितियों पर फीडबैक लिया और राज्य के जातीय समीकरणों और राजनीतिक संतुलन को लेकर मंथन किया।
मुख्यमंत्री का बयान “प्रधानमंत्री से भेंट सौभाग्य की बात है। राज्य की डबल इंजन सरकार उनके मार्गदर्शन में राजस्थान को आदर्श राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य को और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया है।