कोर्ट में अटक गई REET!, राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मदन दिलावर बोले – जल्द लेंगे फैसला
Sunday, Dec 01, 2024-11:35 AM (IST)
राजस्थान के लाखों युवा शिक्षक बनने का सपना संजोए हुए हैं, लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। नवंबर के पहले सप्ताह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की थी कि 25 नवंबर तक रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी और 1 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि, शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद अभी तक रीट का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि कुछ लोग रीट को कोर्ट में ले गए थे, जिससे प्रक्रिया में देरी हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सरकार इस परीक्षा पर जल्द निर्णय लेगी।
शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी है रीट
तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए रीट की परीक्षा देना अनिवार्य है, जो एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलता है। बीएड और बीएसटीसी होल्डर लाखों युवा लंबे समय से इस पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पहली बार रीट का आयोजन होना है, लेकिन शिक्षा मंत्री की घोषणा के बावजूद अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया है। इससे युवाओं को और इंतजार करना पड़ेगा।
असमंजस की स्थिति में हैं युवा
रीट की तैयारी कर रहे लाखों युवा असमंजस में हैं। शिक्षक बनने का सपना लेकर हजारों युवा जयपुर समेत बड़े शहरों में कोचिंग कर रहे हैं और परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी न होने और मामला कोर्ट में फंसा होने के कारण युवा चिंतित हैं। हालांकि, शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार इस मुद्दे पर जल्द फैसला लेगी और रीट का नोटिफिकेशन जारी करेगी।