सीकर: पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Monday, Aug 18, 2025-06:10 PM (IST)

सीकर, राजस्थान। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सीकर इकाई ने ग्राम खण्डेलसर में श्री सुनील कुमार पटवारी को 3,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मुख्यालय एसीबी के निर्देश पर यह कार्रवाई सोमवार, 18 अगस्त 2025 को की गई। आरोपी पटवारी ने परिवादी के विरासत का नामांतरण कराने के एवज में कुल 9,000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। पहले 6,000 रूपये प्राप्त कर लिए गए थे, जबकि शेष 3,000 रूपये लेने के लिए आज एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

एसीबी की कार्रवाई और बयान

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत पर सीकर इकाई ने ट्रेप कार्रवाई की।

  • उपमहानिरीक्षक पुलिस-प्रथम श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी सीकर इकाई ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

  • आरोपी से पूछताछ और कार्यवाही जारी है।

  • मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

एसीबी ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर संदेश के रूप में बताया और जनता से सहयोग की अपील की।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News