उदयपुर से जल्द शुरू होगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन

Sunday, Jan 19, 2025-05:58 PM (IST)

उदयपुर से जल्द शुरू होगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार आधुनिक ट्रेनों का विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में उदयपुर से गुजरात के असारवा के बीच जल्द ही तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में प्रस्ताव मांगा है और वेस्टर्न रेलवे, मुंबई ने बोर्ड के मौखिक आदेश पर इसकी योजना तैयार कर ली है। यदि सब कुछ सही रहा, तो फरवरी महीने से इस ट्रेन के संचालन की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

सप्ताह में 6 दिन चलेगी नई वंदे भारत

इस नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा, जिसमें मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा। यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे उदयपुर से रवाना होगी और 10:25 बजे असारवा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5:45 बजे असारवा से प्रस्थान कर रात 10:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे और यह पूरी तरह चेयरकार सुविधा से लैस होगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद रूट पर स्लीपर वंदे भारत पर विचार

इसके अलावा, रेलवे बोर्ड जयपुर से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने पर भी विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव को लेकर गहन अध्ययन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिल सके। वंदे भारत ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार, अत्याधुनिक सुविधाओं और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए जानी जाती हैं। यदि यह योजना अमल में आती है, तो इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा।

उदयपुर-असारवा रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा

उदयपुर-असारवा रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य हाल ही में पूरा किया गया है, जिससे इस रूट पर अब बिजली से चलने वाली ट्रेनों का संचालन संभव हो गया है। इस रूट पर पहली बार 11 जनवरी से इंदौर-असारवा और 14 जनवरी से कोटा-असारवा ट्रेनों का विद्युत इंजन से संचालन शुरू किया गया है। विद्युतीकरण से न केवल रेलवे का खर्च कम होगा, बल्कि ट्रेन संचालन की गति और क्षमता भी बढ़ेगी।

मौजूदा वंदे भारत सेवाएं

वर्तमान में उदयपुर से जयपुर और आगरा कैंट के लिए वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

  • उदयपुर से जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) चलती है।
  • उदयपुर से आगरा कैंट के लिए वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित की जाती है।

यात्रियों को होगा बड़ा लाभ

नई वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से राजस्थान और गुजरात के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ट्रेन की तेज गति, आधुनिक सुविधाएं और आरामदायक सीटिंग व्यवस्था इसे यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाएगी। इसके अलावा, अगर जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद रूट पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाती है, तो लंबी दूरी के यात्रियों को भी शानदार यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।

भारतीय रेलवे की यह पहल यात्रियों की यात्रा को न केवल तेज बल्कि सुरक्षित और आरामदायक भी बनाएगी। फरवरी से इस नई ट्रेन के संचालन की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है, जिससे यात्री लाभान्वित हो सकेंगे।


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News