जेल से रिहा होकर नरेश मीणा ने शुरू की ‘जनक्रांति यात्रा’, हाड़ौती से बदले की नई राजनीतिक पारी
Monday, Jul 21, 2025-05:21 PM (IST)

एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद जेल से रिहा हुए नरेशन मीणा हाड़ौती की धरती पर पहुंचे। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने नरेश मीणा के साथ चलकर उनका कई जगहों पर स्वागत किया। वहीं प्रताप चैक पर आयोजित सभा में उन्होंने प्रदेश की वर्तमान राजनीति पर चिंता जताई। इस दौरान नरेश मीणा का एक स्टंट भी देखने को मिला। उन्होंनें अपनी हथेली काटी और अपने ही खून से शहीद भगतसिंह की तस्वीर पर तिलक लगाया और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद यहीं से ही नरेश मीणा ने जनक्रांति यात्रा की शुरू की घोषणा कर दी।
जयपुर से रवाना होने से पहले नरेश मीणाा ने कहा कि प्रदेश में राजनीति में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंनें प्रशासन पर भी आरोप लगाए कि इनकी मिलीभगत से ही अवैध गतिवधियां प्रदेश में चल रही है। राजस्थान का कोई ऐसा जिला कस्बा नहीं है जहां पर शराब, गांजा और अवैध मादक पदार्थ खुलेआम नहीं बिक रहे हो। जिनका सेवन करने से युवा वर्ग अपना भविष्य खराब कर रहा है। वहीं प्रदेश की राजनीति में शामिल नेता अब आम जनता के सेवक नहीं बल्कि व्यापारी बन गए है। इसलिए इस परिपाटी को बदलने के लिए ही जनक्रांति यात्रा की शुरूआत की जा रही है। जसकी शुरूआत हाड़ौती से हो रही है।
कौन है नरेश मीणा
आपको बता दे कि साल 2024 के नवंबर महिने पोलिंग बूथ पर एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद से ही नरेश मीणा सुर्खियों में आए थे। हालांकी उनके इस रवैय से चैतरफा उनकी आलोचना की गई थी। वहीं दूसरी तरफ उनके जेल जाने के दौरान समरावता में जबरदस्त हिंसा हो गई थी। नरेश मीणा वर्तमान में मीणा समाज का बड़ा चेहरा माना जा रहा है। वहीं जेल में रहने के बाद 8 माह बाद नरेश मीणा जेल से बाहर आ गए है। माना ये भी जा रहा है कि नरेश मीणा अब अपनी राजनीति की नई शुरूआत हाड़ौती की धरती से करेगें। हालांकी इसको लेकर बडे़ राजनेता खुलकर नहीं बोल रहे है।