चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला, GRP कांस्टेबल ने दौड़कर बचाई जान – CCTV में कैद बहादुरी
Thursday, Jul 31, 2025-03:12 PM (IST)

राजस्थान के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक महिला साबरमती-आगरा फोर्ट ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच खतरनाक तरीके से फंस गई।
महिला की चीख-पुकार से यात्रियों में हड़कंप मच गया। तभी ड्यूटी से लौट रहे जीआरपी कांस्टेबल विरधाराम ने बिना समय गंवाए अपनी जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन के साथ-साथ दौड़ लगाई और महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला।
इस दौरान किसी यात्री ने चैन पुलिंग भी कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई और बड़ा हादसा टल गया। कांस्टेबल की बहादुरी की हर ओर सराहना हो रही है। महिला के परिजन और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी उसे फरिश्ता बताया। पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रेलवे प्रशासन ने कांस्टेबल की सूझबूझ और बहादुरी की प्रशंसा की है और कहा है कि उसकी सतर्कता से एक कीमती जान बच गई।