"राहुल गांधी के आरोपों पर शेखावत का पलटवार: भारत की अर्थव्यवस्था मृत नहीं, पूरी तरह जीवंत है"

Friday, Aug 01, 2025-04:30 PM (IST)

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह जीवंत है और तेजी से प्रगति कर रही है — यह वैसी नहीं है जैसी राहुल गांधी के राजनीतिक करियर की स्थिति प्रतीत होती है।

गुरुवार को जारी अपने बयान में शेखावत ने यूपीए और एनडीए सरकारों के कार्यकाल की आर्थिक तुलना करते हुए कहा कि, "जहां एक समय यूपीए सरकार के दौरान भारत को ‘फ्रैजाइल फाइव’ (कमजोर पाँच) देशों की सूची में रखा गया था, वहीं आज भारत ‘रॉबस्ट फाइव’ (मजबूत पाँच) की श्रेणी में आ गया है।"

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल स्थिरता का प्रतीक बनी है, बल्कि वैश्विक मंच पर नए आर्थिक मानक भी स्थापित कर रही है। शेखावत ने जोर देकर कहा कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी के हालिया बयानों की पृष्ठभूमि में शेखावत का यह तीखा जवाब भारतीय राजनीति में आर्थिक विमर्श के इर्द-गिर्द चल रही बहस को और तेज कर सकता है।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News