जैसलमेर में अवैध संबंधों को छिपाने के लिए चाचा और मौसी ने ली 2 मासूमों की जान
Wednesday, Oct 09, 2024-02:26 PM (IST)
जैसलमेर में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है | जिसमें एक युवक और युवती ने अपने कुकर्म छिपाने के लिए 2 मासूम बच्चों की बलि चढ़ा दी । जैसलमेर के बब्बर मगरा में दो मासूमों के टांके में शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों के अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इसके बाद देर रात करीब 11 बजे घर के पीछे की तरफ दोनों बच्चों के शव टांके में मिलने से एकबारगी कोहराम मच गया। लेकिन इसके बाद बच्चों के सिर पर चोट के निशान देखने के बाद हत्या का अंदेशा जताया। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना लगाकर विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस ने जांच के दौरान ही शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो हत्यारों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर दिया।आदिल व हसनेन अपने घर के आस-पास ही खेल रहे थे। दोनों बच्चों ने रिश्ते में लगने वाले चाचा और मौसी को संदिग्ध अवस्था में एक साथ देख लिया। इस पर चाचा और मौसी ने कमरे में बुलाकर बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारों ने दोनों बच्चों के शव को कमरे के पास ही टांके में फेंक दिया। पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची तब पास ही बने कमरे को खुलवाया गया जिसमें खून से सने कपड़े मिलने के बाद शक के आधार पर कमरे में रहने वाले युवक को पकड़ा लिया । पूछताछ में युवक ने हत्या की वारदात करना स्वीकार कर ली। जिसके बाद युवती को भी पकड़ लिया गया है। भू गांव के रहने वाले शौकत अली व पीर बक्स सगे भाई थे। जो शहर के बब्बर मगरा में एक साथ ही रहते हैं। आदिल (6) पुत्र शौकत अली व हसनेन (7) पुत्र पीर बक्स है।
शौकत अली निजी स्कूल में शिक्षक तथा पीरबक्स पत्थर व्यवसाय में मजदूरी का काम करता हैं। आदिल व हसनेन के शव टांके में मिलने से परिजनों को हत्या का अंदेशा हो गया। सालों पहले बने इन टांके का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसके साथ ही इस टांके में 1 से 2 फीट तक पानी था। जबकि आदिल व हसनेन की लंबाई 3 से 4 फीट थी। ऐसे में डूबने का तो कोई सवाल ही नहीं होता। इसके साथ ही बच्चों के गले व सिर पर चोट के निशान मिलने से परिजनों को हत्या का अंदेशा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल सवाईसिंह ने मौके पर पहुंचकर टांके को सीज कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि दो बच्चों के हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की। युवक व युवती के बीच संबंधों के चलते उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। आस पास के घरों की तलाशी ली