जैसलमेर में खेत की तारबंदी में छोड़ा थ्री-फेज करंट,चपेट में आने से किसान की मौत

Friday, Oct 10, 2025-03:10 PM (IST)

जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र  में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर किसान की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पड़ोसी खेत की तारबंदी में थ्री-फेज बिजली का करंट करंट छोड़ा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से एक युवा किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश भील निवासी मूल सागर के रूप में हुई है, जो मोहनगढ़ क्षेत्र में अपने मुरब्बों पर खेती का काम करते थे। बताया गया है कि राजेश अपने छोटे भाई और पिता के साथ देर रात लगभग 3 बजे नहर की बारी होने के कारण अपने खेत में पानी छोड़ने के लिए गए थे। पानी छोड़कर लौटते समय, उन्हें पास में स्थित फुसा जाट के खेत की तारबंदी को पार करना था। मृतक के परिजनों के अनुसार, उन्हें यह पता नहीं था कि तारबंदी में झटका मशीन की जगह खतरनाक थ्री-फेज का करंट छोड़ा गया था। परिजन ने बताया कि तार नीचे थी और उस जगह पर गड्ढा होने के कारण पानी भरा हुआ था। उसी दौरान राजेश का पैर पानी में चला गया, जिससे उन्हें जोरदार बिजली का झटका लगा और वह नीचे गिर गए। उनके साथ चल रहे छोटे भाई को भी आगे बढ़ते ही करंट का हल्का झटका लगा, जिसके बाद उन्होंने चिल्लाकर अपने पिता को सूचना दी। राजेश के पिता ने तुरंत छोटे बेटे से कस्सी से बिजली के तार को काटने के लिए कहा, लेकिन जब तक तार काटा गया, तब तक राजेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने फुसा जाट पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों तथा समाज के लोगों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News