जैसलमेर: बारिश बनी किसानों के लिए राहत
Friday, Jan 23, 2026-02:19 PM (IST)
जैसलमेर। कहते हैं राज रूठे तो रूठे लेकिन राम नहीं रूठना चाहिए, ये कहावत जैसलमेर के किसानों के लिए बीती रात तब चरितार्थ हुई जब दिन भर तेज हवाओं के बाद रात करीब आठ बजे इंद्रदेव राहत बनकर बरसे। नहरों में पानी नहीं आने व बार-बार बिजली कटौती से परेशान किसान कई दिनों से सरकार व सरकारी नुमाइंदो से गुहार लगा रहे थे। लेकिन, इनकी सरकार ने नहीं सुनी, फसलें जलने की कगार पर थी और किसान आंदोलन की राह पर।
इसी बीच बीती रात इंद्रदेव मेहरबान हुए और जल रही फसलों के लिए संजीवनी बनकर बरसे, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज हवाओं का दौर चला जो शाम होते होते बारिश में बदल गया, बारिश होने से बीते कई दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी को नीचे ला दिया हैं, सिमटते सर्दी के मौसम ने एक बार फिर जैसलमेर में पलटवार किया है।
गुरुवार को दिन भर तेज गति की हवाओं ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया था, शाम को हवाओं की गति और तेज हो गई और यह करीब 18-20 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। रात को बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया, तो कुछ ही देर में तेज बारिश के रूप में तब्दील हो गया। एकाएक बरसे बादलों ने ठंडक का असर बढ़ा दिया। इससे पूर्व मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 27.3 और न्यूनतम 11.7 डिग्री रिकॉर्ड किया।
जैसलमेर के अलावा मोहनगढ़ व रामगढ़ क्षेत्र में भी रात को मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी का दौर चला।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से लेकर आगामी रविवार तक जैसलमेर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा।
