जैसलमेर डीएसटी व थाना कोतवाली पुलिस की ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत कार्रवाई

Monday, Jun 09, 2025-08:00 PM (IST)

जयपुर । जैसलमेर डीएसटी व थाना कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी जंग में एक बड़ी सफलता हासिल की है। 'ऑपरेशन वज्र प्रहार' के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 92.50 ग्राम एमडीएमए ड्रग (मिथाइलीनडाइऑक्सी-मेथामफेटामाइन) जैसे खतरनाक मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस जब्त की गई ड्रग की अनुमानित कीमत करीब 92 लाख रुपये बताई जा रही है, जो जैसलमेर जिले में इस ड्रग की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

एसपी सुधीर चौधरी के सख्त निर्देशों पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए विशेष ऑपरेशन 'वज्र प्रहार' चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में डीएसटी और कोतवाली थाना पुलिस ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह अभियान जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में चल रहा है।

तस्कर कैसे आया गिरफ्त में 
कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पूछताछ और तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 92.50 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। इस पर पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार विश्नोई पुत्र सदराम (28) निवासी विरमानियों की ढाणी, चैनपुरा, धोरीमना, बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब गिरफ्तार तस्कर से इस ड्रग रैकेट के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। इस सफल ऑपरेशन में डीएसटी से प्रभारी हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह, हजारसिंह, पदमसिंह, कैलाश, लीलगिरी, सुभाष, व चालक रमेश कुमार तथा कोतवाली से एसएचओ प्रेमदान, एएसआई धनाराम, कांस्टेबल जुगताराम, महेंद्र सिंह, इंद्राराम, महेंद्र कुमार, अभिषेक और हेडकांस्टेबल भागीरथ चालक शामिल थे।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News