जैसलमेर में सरस बूथ की आड़ में बेचा जा रहा सूखा नशा
Thursday, Aug 28, 2025-02:27 PM (IST)

जैसलमेर में सरस बूथ की आड़ में बेचा जा रहा सूखा नशा
जैसलमेर । सरस बूथ पर सरस के प्रोडक्ट्स के अलावा अन्य सामग्री बेचने पर रोक होती है लेकिन आपने कई दुकानों पर सरस प्रोडक्ट्स के अलावा कई अन्य खाद्य पदार्थ बिकते हुए देखे होंगे लेकिन सरस बूथ पर खतरनाक नशे की सामग्री बिकते हुए न कहीं देखा होगा और न ही कहीं सुना होगा। लेकिन ये कारनामे जैसलमेर में पिछले कई दिनों से धड़ल्ले से चल रहे थे।सरहदी जिला जैसलमेर जहां हर दिन सूखे नशे का मायाजाल बढ़ता नजर आ रहा है। ज्यादातर युवा पीढ़ी नशे की आगोश में क्राइम तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नशे के सौदागरों पर लगाम को लेकर राजस्थान पुलिस भी एक्शन मोड पर है। जिसके चलते जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। और नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए नशे के सौदागर दूध की डेयरियों की आड़ में एमडी,स्मेक, गांजा,डोडा पोस्ट जैसा सूखा नशा बेच रहे थे। जैसलमेर शहर कोतवाली कोतवाल प्रेमदान रतनू के नेतृत्व में इन सरस डेयरियों पर कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोतवाल द्वारा नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह को सरस दूध डेयरी की पांचो केबिनो को हटाने व उनके लाइसेंस निरस्त करने को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की गई थी। जिस पर नगर परिषद ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए शहर के नीरज बस स्टैंड, एयरफोर्स चौराहा, जवाहर हॉस्पिटल के आगे, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दूध डेयरी, गड़ीसर चौराहा स्थित पांचों दूध डेयरी की केबिनों को हटाया गया है वही उनके लाइसेंस भी निरस्त कर दिए हैं। नगर परिषद द्वारा हुई इस कार्रवाई के बाद नशे के सौदागर में भय का माहौल देखा जा रहा है। कार्यवाहक आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि पुलिस की शिकायत के बाद हमने 5 सरस बूथ को निरस्त कर उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन उनके द्वारा नहीं हटाने पर हमने 5 केबिन हटाकर अन्य बुथधारकों को निर्देशित किया है कि वो गाइड लाइन की पालना करे अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।