भारी बारिश का असर: इस जिले में 6 अगस्त तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, कलक्टर का आदेश जारी
Monday, Aug 04, 2025-01:16 PM (IST)

राजस्थान में भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के चलते जिले में स्कूलों का अवकाश 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर सीडीईओ रामसिंह मीणा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कक्षा 1 से 12 तक सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए अवकाश अब 6 अगस्त तक रहेगा। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगा। यदि कोई संस्था प्रधान इस अवधि में कक्षा संचालन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों धौलपुर, करौली, दौसा, भरतपुर और एक अन्य जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है। वहीं कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी है।
कोटा में खुलेंगे स्कूल
कोटा जिले में 28 जुलाई से भारी बारिश के कारण बंद स्कूल सोमवार, 4 अगस्त से फिर खुलेंगे। जिला प्रशासन ने लगातार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए अवकाश घोषित किया था। अब मौसम में सुधार के बाद सभी सरकारी व निजी स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय केके शर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और मौसम को देखते हुए सावधानियां बरतें। स्कूल प्रशासन को भी साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।