हरियालो राजस्थान: अब तक 6 करोड़ से ज्यादा पौधे लगे, जयपुर टॉप पर, सीएम ने ‘मातृ वन’ की स्थापना की
Monday, Jul 28, 2025-01:05 PM (IST)

राजस्थान सरकार के ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 6 करोड़ 11 लाख 9 हजार 308 पौधे लगाए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य 10 करोड़ पौधे लगाने का है। इस क्रम में रविवार को राज्यभर में 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया, जिसमें सिर्फ एक दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाए गए।
सीएम ने किया 'मातृ वन' का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर जिले के मदाऊ गांव (भांकरोटा) स्थित जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर ‘मातृ वन’ की स्थापना की। इस अवसर पर आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया गया – ड्रोन से बीजारोपण कर पौधारोपण को अधिक प्रभावी और विस्तृत बनाया गया।
पौधारोपण में टॉप जिले (रविवार रात 9 बजे तक)
रैंक जिला पौधे लगाए गए
1 जयपुर 63,14,142
2 जैसलमेर 31,13,450
3 उदयपुर 30,71,099
टॉप प्रदर्शन करने वाले विभाग
विभाग लगाए गए पौधे
वन विभाग 1,62,48,078
मनरेगा 1,58,86,063
शिक्षा विभाग 86,89,332
सिटी पार्क में भाजपा नेताओं का पौधारोपण
हरियाली तीज के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में पौधारोपण किया। यहां कुल 108 पौधे लगाए गए। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
हरियालो राजस्थान अभियान का लक्ष्य: 10 करोड़ पौधे
अब तक रोपे गए पौधे: 6.11 करोड़
वन महोत्सव पर लगे पौधे: 2.5 करोड़
टॉप जिले: जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर
टॉप विभाग: वन विभाग, मनरेगा, शिक्षा विभाग
ड्रोन तकनीक से बीजारोपण: नई पहल
‘मातृ वन’ की स्थापना: सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा