प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के GYAN संकल्प से प्रेरित होगा राजस्थान बजट 2026

Saturday, Jan 03, 2026-08:27 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कोटा संभाग और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के विधायकों एवं विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर आगामी बजट को लेकर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने आगामी बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के GYAN संकल्प से प्रेरित बताते हुए कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी आने वाले बजट की घोषणाओं के केंद्र में रहेंगे।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि आगामी बजट से प्रदेश की विकास यात्रा को नई रफ्तार मिलेगी। सभी जनप्रतिनिधियों की स्थानीय विकास की आवश्यकताओं को बजट में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। प्रदेश की आम जनता को भी बजट से जोड़ा गया है उनके द्वारा दिए जा रहे सुझावों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट का निर्माण सभी क्षेत्रों के हितों को ध्यान में रखकर ही होगा। आगामी बजट से सभी वर्गों के विकास का मार्ग मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान 2047 के विजन को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर बजट घोषणाओं को समय से धरातल पर उतारने के लिए सक्रियता से कार्य करना होगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News